Delhi : दिल्ली-NCR में ग्रैप 3 की हटी पाबंदियां, AQI में आया सुधार…
दिल्ली-NCR से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 3 हटा दिया गया है। हवा की क्वालिटी में लगातार सुधार को देखते हुए, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने GRAP-3 के तहत लगाई गई सभी पाबंदियों को तुरंत हटाने का फैसला किया है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। जहां एक दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 दर्ज किया गया था, वहीं आज शाम 4 बजे तक यह घटकर 236 पर आ गया। AQI में आई इस गिरावट से साफ है कि राजधानी की हवा पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति में पहुंच गई है।
हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने अहम फैसला लिया है। समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से GRAP के स्टेज-III के अंतर्गत लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय किया है। हालांकि, स्टेज-I और स्टेज-II के तहत लागू नियम और पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी।
प्रदूषण के स्तर में आई कमी
CAQM ने बताया कि मौसम की अनुकूल परिस्थितियों और प्रदूषण के स्तर में कमी आने के कारण यह कदम उठाया गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता फिर से बिगड़ती है, तो स्थिति के अनुसार सख्त उपाय दोबारा लागू किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि वायु प्रदूषण बढ़ने पर Graded Response Action Plan (GRAP) लागू किया जाता है। GRAP का पहला चरण तब लागू होता है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है। दूसरा चरण AQI 301 से 400 के स्तर पर लागू किया जाता है। वहीं, AQI 401 से 450 के बीच पहुंचने पर GRAP का तीसरा चरण प्रभावी होता है। अगर प्रदूषण का स्तर 450 से ऊपर चला जाए, तो GRAP-4 लागू कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : मोहाली के पूर्व AAG की पत्नी हत्या मामले में खुलासा, घर का ये शख्स निकल...
What's Your Reaction?