Punjab में उप चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी Voting

28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है, फिर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Oct 15, 2024 - 17:13
 27
Punjab में उप चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी Voting

पंजाब से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, पंजाब की 4 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे, आज चुनाव आयोग ने इन तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 23 नवंबर को पंजाब के उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, इसके साथ ही 18 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है, फिर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

4 सीटों पर होंगे उपचुनाव

आपको बता दें कि जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहां के विधायक अब सांसद बन चुके हैं. उन्होंने विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है. बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिद्दड़बाहा के पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग लुधियाना से, राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow