हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए किस दिन होगी वोटिंग और आएंगे नतीजें ?

चुनाव आयोग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।

Aug 7, 2024 - 16:29
 54
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए किस दिन होगी वोटिंग और आएंगे नतीजें ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : चुनाव आयोग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली है, जिसके लिए वोटिंग होनी है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी, क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बन चुके हैं। ऐसे में दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा है।

हरियाणा की राज्यसभा सीटों का गणित

इसके अलावा यदि हम हरियाणा की अन्य राज्यसभा सीटों की बात करें तो इनमें बीजेपी के रामचंद्र जांगड़ा 10 अप्रैल 2020 को राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे, जिनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक का है। इसी प्रकार से बीजेपी की ओर से राज्यसभा में गए कृष्णलाल पंवार ने 23 अगस्त 2022 को शपथ ग्रहण की थी, जिनका कार्यकाल एक अगस्त 2028 तक का है और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला जो 3 अप्रैल 2024 को राज्यसभा के सदस्य मनोनित हुए थे, का कार्यकाल 2 अप्रैल 2030 तक है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा का चुनाव लड़े कार्तिकेय शर्मा ने 2 अगस्त 2022 को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी, इनका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक का है। हालांकि कार्तिकेय को बीजेपी की ओर से समर्थन दिया गया था। इसी प्रकार से कांग्रेस की ओर से दीपेंद्र हुडडा ने 10 अप्रैल 2020 को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी, जिनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होगा।

किसी भी दल के पास नहीं बहुमत

हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट भी पिछले कई दिनों से राजनीति की धुरी बनी हुई है। कारण साफ है कि हर दल अपने प्रत्याशी को राज्यसभा में भेजना चाहता है, लेकिन राज्यसभा में अपने प्रत्याशी को भेजने के लिए किसी भी दल के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। कांग्रेस की ओर से तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पहले ही अपने किसी भी प्रत्याशी को राज्यसभा के इस चुनाव में उतारने से इंकार कर चुके हैं। वहीं, जेजेपी के हालात भी कुछ कमावेश ऐसे ही है। हालांकि नवीन जयहिंद की ओर से आजाद प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की गई है।

 वह कांग्रेस के साथ जेजेपी, इनेलो और अन्य सभी दलों के समर्थन की अपील भी कर चुके है। वहीं, इसके उलट बीजेपी की ओर से इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बीजेपी के पास खुद के 41 विधायकों के अलावा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई किरण चौधरी के अलावा जेजेपी के भी तीन विधायकों का समर्थन है। ऐसे में बीजेपी के पास इस चुनाव को जीतने का पूरा अवसर होगा। यदि बीजेपी इस चुनाव को जीत लेगी तो यह पहली बार होगा कि जब हरियाणा की सभी राज्यसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow