ADGP सुसाइड केस में DGP शत्रुजीत कपूर पर हो सकती है कार्रवाई, हटाया जा सकता है पद से
ADGP सुसाइड केस में DGP शत्रुजीत कपूर पर हो सकती है कार्रवाई, हटाया जा सकता है पद से
हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस को लेकर हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया भी कार्रवाई का सामना कर सकते हैं।
बता दें कि वाई पूरन कुमार की पत्नी, जो खुद एक आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति को जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न और साजिश के तहत मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा। सुसाइड नोट में भी इसी तरह के आरोप लगे हैं।
What's Your Reaction?