DGP का ऐलान, शातिर ठगों का भंडाफोड़ करने वाले कमिश्नर समेत 7 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और साइबर सेल के इंचार्ज जतिंदर सिंह समेत 7 पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और साइबर सेल के इंचार्ज जतिंदर सिंह समेत 7 पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स हैंडल से जानकारी दी है कि सभी को डीजीपी डेस्क अवॉर्ड दिया जाएगा।
वर्धमान ग्रुप के मालिक से ठगी का है मामला
दरअसल बीते दिनों वर्धमान ग्रुप के मालिक एसपी ओसवाल से शातिर जालसाजों ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के नाम पर गिरफ्तारी और बदनामी का डर दिखाकर 7 करोड़ रुपये ठग लिए थे। वहीं अब पंजाब पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया है कि 7 करोड़ की ठगी के मामले में 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 5.25 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा 3 मोबाइल फोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी लुधियाना पुलिस की पीठ थपथपाई है।
What's Your Reaction?