Punjab By-Election Result Live: बरनाला उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों की जीत हुई है। बरनाला के एसडी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती की गई। यहां पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे रहे।
पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों की जीत हुई है। बरनाला के एसडी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती की गई। यहां पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे रहे।
आम आदमी पार्टी के गढ़ बरनाला में पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोट से जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवार को 28254 वोट मिले हैं। जबकि आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 26097, बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों 17958 व आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ ने 16899 वोट हासिल किए हैं।
AAP को हुआ बगावत का नुकसान
विशेषज्ञों के मुताबिक, यहां आप को बगावत का नुकसान हुआ है। वहीं हार-जीत के अंतर से ज्यादा वोट बागी नेता बाठ को मिले हैं। आप से टिकट न दिए जाने के बाद गुरदीप बाठ बागी होकर चुनाव में उतरे थे। इधर, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के गोबिंद सिंह को 7900 मत मिले हैं।
What's Your Reaction?