रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव, जानें क्या है पूरी मामला
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। 22 वर्षीय हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिला।

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। 22 वर्षीय हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिला। शव पर सफेद सूट और गले पर काली चुन्नी लिपटी हुई थी, वहीं हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। हिमानी पिछले तीन दिनों से लापता थीं और किसी शादी में गई हुई थीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच शुरू कर दी है।
हत्या का खुलासा: सूटकेस में मिला शव
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, हिमानी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। फोरेंसिक टीम की जांच में हिमानी के मुंह और नाक पर खून जमा हुआ पाया गया और शरीर नीला पड़ चुका था। शव की स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई। इसके अलावा, हिमानी की हड्डी भी टूटी हुई मिली, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे काफी प्रताड़ित किया गया था।
पुलिस की जांच और CCTV फुटेज
पुलिस ने घटना की जांच के लिए नेशनल हाईवे नंबर-9 पर रोहतक से रोहद टोल प्लाजा तक 25 किलोमीटर के एरिया में फैले CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि हत्या रोहतक में ही की गई और फिर शव को सूटकेस में बंद कर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया। पुलिस हिमानी के मोबाइल फोन को भी ट्रेस कर रही है, जो घटना के बाद से गायब है। कॉल डिटेल्स और लोकेशन डेटा से हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है।
हिमानी नरवाल का पारिवारिक बैकग्राउंड क्या है ?
हिमानी का पारिवारिक जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उनके बड़े भाई की 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी और उनके पिता शेर सिंह ने 10 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इन घटनाओं के बाद उनकी मां, हिमानी और उनके छोटे भाई जतिन को लेकर दिल्ली चली गई थीं। हिमानी पिछले 5 महीने से रोहतक के विजयनगर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में अकेली रह रही थीं।
राजनीति और डिजिटल मीडिया में सक्रिय थीं हिमानी
हिमानी नरवाल ने वैश्य कॉलेज से MBA और लॉ की पढ़ाई की थी। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और डिजिटल क्रिएटर के तौर पर काम कर रही थीं। इसके अलावा, वह महिला कांग्रेस की गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं और निकाय चुनाव की तैयारियों में भी लगी हुई थीं। हिमानी ने साल 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में भी हिस्सा लिया था और सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की थीं।
हत्या से कुछ दिन पहले किया था विवादित पोस्ट
हत्या से कुछ दिन पहले हिमानी ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि "पैसे वाले या सेलिब्रेटी लोग बहुत मजे में होते हैं, जबकि सच्चाई इसके उलट है। लोग जितने फेमस या धनी हैं, उतना ही प्यार, रिश्ते व सुख कम हैं।" इस पोस्ट के बाद से ही हिमानी की हत्या को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
What's Your Reaction?






