कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, मानसून सत्र में सरकार को घेरने को लेकर होगी चर्चा 

कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है, ऐसे में मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है, विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की कूटनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की मांग भी कर सकती है।

Jul 15, 2025 - 07:59
 24
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, मानसून सत्र में सरकार को घेरने को लेकर होगी चर्चा 

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने संसद मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति बनाने को लेकर आज बैठक बुलाई है, ये बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की जाएगी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई सांसदों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है, ऐसे में मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है, विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की कूटनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की मांग भी कर सकती है।

बता दे कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और ये 21 अगस्त तक चलेगा इस सत्र को 12 अगस्त को खत्म होना था। लेकिन अब जिसकी समय सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है, आने वाले मानसून सत्र में कई बिल पेश हो सकते हैं, जिसमें परमाणु एनर्जी सेक्टर में निजी क्षेत्र के प्रवेश को आसान करना शामिल है।

साथ ही सरकार केंद्रीय बजट में की गई इस घोषणा को पूरा करने करने की दिशा में कदम उठा रही है, जिसके तहत परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow