प्रदेश के डिपो धारकों को जल्द जारी होगा कमीशन, सरकार ने 90 करोड़ की राशि की मंजूर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में ग़रीब नागरिकों को समय से राशन मुहेया करवाया जा रहा है।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में ग़रीब नागरिकों को समय से राशन मुहेया करवाया जा रहा है। सरकार गरीबों की पूरी हितैषी है। राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोएगा। डिपो धारकों के कमीशन को लेकर राज्य मंत्री नागर ने कहा कि 90 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से पहले ही स्वीकृत कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी डिपो संचालकों को उनका कमीशन दिया जाएगा।
मुनादी करवाकर दी जाएगी राशन की जानकारी
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राशन आवंटन के मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रही है। इस बात का ख़ास ख़्याल रखा जा रहा है कि राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी ना हो सके और राशन को लेकर हेर-फेर ना हो पाए। इसके लिए हरियाणा सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं। राशन डिपो से लोगों को राशन लेने की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी वहीं डिपो के भीतर कैमरे लगवाने की योजना है ताकि डिपो धारक ईमानदारी से राशन वितरित करें।
सर्दियों में सुबह-शाम खुलेंगे डिपो
राज्य मंत्री ने कहा कि सर्दियों के दिनों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खुलेंगे, जबकि अभी तक ये राशन डिपो संचालक की मर्जी पर निर्भर करता था कि वह डिपो कब खोलेगा। दिसंबर से राज्य मंत्री राशन डिपोओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे, इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो की व्यवस्था दुरुस्त चल रही है या नहीं। बता दें कि हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है। प्रदेश में 9,434 राशन डिपो है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने
What's Your Reaction?