दिल्ली से 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, दुबई से लाई गई भारत, मास्टरमाइंड UK फरार

यह खेप यहां से आगे भेजी जाती, इससे पहले ही महिपालपुर में कोकीन की खेप पकड़ ली गई। इसके बाद इस खेप की निगरानी के लिए भारत आए सविंदर ने गोदाम बंद कर बुधवार रात लंदन भाग गया। वह आईजीआई एयरपोर्ट से लंदन भाग गया।

Oct 11, 2024 - 14:15
 11
दिल्ली से 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, दुबई से लाई गई भारत, मास्टरमाइंड UK फरार
Advertisement
Advertisement

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुबई से कोकीन की खेप सीधे गाजियाबाद और हापुड़ पहुंची। यहां गोदाम में पूरी खेप रखी गई थी। यहां से खेप भारत के अन्य राज्यों में भेजी जा रही है। दिल्ली के रमेश नगर से बरामद 208 किलो कोकीन भी गाजियाबाद से ही यहां लाई गई थी। यह खेप यहां से आगे भेजी जाती, इससे पहले ही महिपालपुर में कोकीन की खेप पकड़ ली गई। इसके बाद इस खेप की निगरानी के लिए भारत आए सविंदर ने गोदाम बंद कर बुधवार रात लंदन भाग गया। वह आईजीआई एयरपोर्ट से लंदन भाग गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लंदन में बैठे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह के सरगना ने सविंदर को रमेश नगर में कोकीन की खेप की निगरानी के लिए भारत भेजा था। गिरोह के सरगना ने महिपालपुर खेप की निगरानी के लिए जितेंद्र गिल उर्फ ​​जस्सी को भारत भेजा था। खेप पकड़े जाने के बाद जब जस्सी लंदन भाग रहा था, तो उसे अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। 

किराए की एरगिटा कार का हुआ इस्तेमाल

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रमेश नगर कोकीन की खेप की मूवमेंट के लिए किराए की एरगिटा कार का इस्तेमाल किया गया। यह कार तिलक नगर के एक व्यक्ति की है। वह कागजात रखकर कारों को किराए पर देता है। पुलिस इस कार के मालिक से पूछताछ कर रही है। कार मालिक ने सभी कारों में जीपीएस सिस्टम लगवा रखा है।

गाजियाबाद से दोनों जगह पहुंची है कोकीन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कंपनी के जरिए भारत आई कोकीन की पूरी खेप यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ के गोदामों में रखी गई थी। यहां से देश के दूसरे हिस्सों में कोकीन भेजी जा रही थी। महिपालपुर और रमेश नगर से बरामद कोकीन की दोनों खेप गाजियाबाद से भेजी गई थी।

तीन करोड़ में हुआ था सौदा

भारत के ड्रग सरगना वीरेंद्र बसोया ने कोकीन की खेप की डिलीवरी के बदले तुषार को प्रत्येक खेप के लिए तीन करोड़ देने का सौदा किया था। दुबई से बसोया ने यूके में इस सिंडिकेट से जुड़े जितेंद्र गिल को भारत आने को कहा था। इसके बाद वह ड्रग डील के लिए तुषार से मिलने दिल्ली आया था। जहां तुषार ने उसे पंचशील इलाके के एक होटल में रुकवाया था। इसके बाद दोनों ड्रग्स लेने के लिए गाजियाबाद और हापुड़ गए। मुंबई में कोकीन सप्लाई करने वाले शख्स की पहचान भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कर ली है। इस संबंध में मुंबई में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

दुबई से होती थी डीलिंग

बताया जा रहा है कि वीरेंद्र बसोया लंबे समय से दुबई से कोकीन डील से जुड़ा हुआ है। वीरेंद्र बसोया के बारे में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से इनपुट शेयर किए गए हैं, ताकि उसे दुबई में पकड़ा जा सके। बता दें कि पिछले साल पुणे पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर 3 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स (म्याऊ म्याऊ) जब्त की थी। उस ड्रग सिंडिकेट में बसोया का नाम भी सामने आया था। पुणे पुलिस ने दिल्ली में बसोया के पिलंजी गांव में भी छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था।

बसोया ने पिछले साल दिल्ली के आलीशान फार्महाउस में यूपी के एक पूर्व विधायक की बेटी से अपने बेटे की शादी भी करवाई थी। आरोपी बसोया के खिलाफ तीन एलओसी जारी की गई हैं। 3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में छापा मारकर एक गोदाम से 560 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow