ढह गया छांगुर बाबा का छलावा लोक, 500 करोड़ की हुई विदेशी फंडिंग, UP ATS ने किया खुलासा
छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए गरीब, कमजोर वर्गों और महिलाओं को प्रलोभन, आर्थिक मदद और शादी का वादा देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था।

उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने छांगुर बाबा उर्फ़ जलालुद्दीन के बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग का मामला सामने आया है। छांगुर बाबा की आलीशान कोठी समेत कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान विदेशी फंडिंग, हवाला नेटवर्क, संदिग्ध किताबें और लग्ज़री सामान बरामद हुए हैं।
एटीएस ने जांच में पाया कि इस फंडिंग का बड़ा हिस्सा नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा और 40 से अधिक बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ। छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए गरीब, कमजोर वर्गों और महिलाओं को प्रलोभन, आर्थिक मदद और शादी का वादा देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था।
छांगुर बाबा ने चार फर्जी संस्थाएं बनाकर इस नेटवर्क को कानूनी जामा पहनाने की कोशिश की और फंडिंग को इन संस्थाओं के जरिए घुमाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि बाबा की कोठी में विदेशी उत्पाद, स्पेनिश ऑयल, डेली यूज प्रोडक्ट्स और हाई-टेक सीसीटीवी सिस्टम मिले, जिससे उसकी विलासिता और सतर्कता का अंदाजा मिलता है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने शातिर बाबा की आलिशान कोठी को भी ध्वस्त कर दिया है जो कि बताया जा रहा है कि करीब 300 बीघा की जमीन पर यह कोठी बनी हुई थी
What's Your Reaction?






