छांगुर बाबा का ISI से कनेक्शन का खुलासा, धर्मांतरण के लिए युवाओं को कर रहा था तैयार
ATS की FIR के मुताबिक छांगुर ने इस मिशन के लिए करीब 3000 गुर्गों की फौज खड़ी कर रखी थी। ये सभी युवक खुद को हिंदू बताकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा रहे थे और फिर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे।

देशभर में छांगुर पीर बाबा के नाम से मशहूर जलालुद्दीन की करतूतों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा हिंदू बहुल जिलों में 'लव जिहाद' फैलाने की सुनियोजित साजिश रच रहा था। उसके निशाने पर देश के 579 जिले थे, जहां हिंदुओं की आबादी बाहुल्य है। ATS की FIR के मुताबिक छांगुर ने इस मिशन के लिए करीब 3000 गुर्गों की फौज खड़ी कर रखी थी। ये सभी युवक खुद को हिंदू बताकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा रहे थे और फिर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे।
छांगुर पूरे देश में मुस्लिम आबादी बढ़ाने के एजेंडे पर काम कर रहा था। वहीं पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा ने उसे जान से मारने की धमकी दी, इंस्टाग्राम के जरिए छांगुर बाबा के जाल में फंस गई, वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। योगी जी हमें बचाइए। छांगुर बाबा ने हमारे साथ गलत किया। घर लौटने वालों को धमकाया जा रहा है। कई लड़कियों की जान अभी भी खतरे में है।
छांगुर बाबा ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह ख़ास तौर पर युवाओं को लव जिहाद के लिए प्रशिक्षित कर रहा था। उसका मकसद मुस्लिम आबादी बढ़ाना और हिंदू समाज की जड़ें कमज़ोर करना था।
सूत्रों के अनुसार, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को विदेशी फंडिंग का भी सहारा मिल रहा था। इसी मदद से उसने पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था। फ़िलहाल, एटीएस ने इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की मुहिम तेज़ कर दी है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा यह मामला अब केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर भी है।
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के कारनामों की परतें खुलती जा रही हैं। जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। छांगुर बाबा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का भी आरोप है। सूत्रों के अनुसार, नेपाल के काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास में ISI एजेंटों की एक बैठक हुई थी, इस बैठक में छांगुर पीर बाबा से संपर्क स्थापित करने का फ़ैसला किया गया था। ताकि धर्मांतरण कर रही हिंदू लड़कियों से उनके ISI एजेंट और स्लीपर सेल एजेंट की शादी कराई जा सके, जिससे जासूसी आसान हो जाएगी।
इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, विदेशी फंडिंग की मदद से जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा ने पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अपना सिंडिकेट खड़ा कर रखा था। वह लगातार हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करा रहा था। इसके लिए वह फोन पर कोड वर्ड में बात करता था, ताकि कोई समझ न सके।
What's Your Reaction?






