चंडीगढ़ पुलिस का आर्डर : जब्त किए गए वाहन 1 महीने में नहीं छुड़ाए तो होगी नीलामी
सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन में इस तरह के 106 वाहनों की पहचान हुई है, जिनको नोटिस भेजे गए थे, लेकिन लोगों ने इन्हें हासिल नहीं किया।
चंडीगढ़ पुलिस के आदेश के अनुसार, जब्त किए गए वाहन अगर 1 महीने (30 दिनों) के भीतर छुड़ाए नहीं गए, तो उन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसका मकसद पुलिस चौकियों और यार्डों में जगह की समस्या को दूर करना है।
जब पुलिस की तरफ से लोगों के घरों पर नोटिस भेजे गए तो पता चला कि जो एड्रेस गाड़ियों पर दिए गए हैं, उन पर वह लोग रहते नहीं हैं।
वाहन मालिकों को जब्त वाहन छुड़ाने के लिए नोटिस दिया जाता है, जिसमें जुर्माना या फीस का भुगतान करना होता है। यदि वे निर्धारित समय में भुगतान नहीं करते या वाहन नहीं उठाते, तो पुलिस वाहन को नीलामी में डाल सकती है।
सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन में इस तरह के 106 वाहनों की पहचान हुई है, जिनको नोटिस भेजे गए थे, लेकिन लोगों ने इन्हें हासिल नहीं किया। कारें, स्कूटर, एक्टिवा और ऑटो तक शामिल हैं। कई कारें लग्जरी भी हैं। वहीं, पुलिस ने अब ऐसे वाहन मालिकों को एक बार नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद अब गाड़ियों की नीलामी की जाएगी।
What's Your Reaction?