'सपा' की 36 गाड़ियों का कटा चालान, अखिलेश-डिंपल के काफिले की 9-9 लग्जरी कारें भी शामिल
अखिलेश यादव ने चालान की राशि भरने के निर्देश पार्टी कार्यालय को दे दिए हैं और कहा कि समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी (सपा) की 36 गाड़ियों का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के कारण कुल ₹8,47,050 का चालान कट गया है। इनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के काफिले की 9-9 लग्जरी कारें भी शामिल हैं। चालान की राशि प्रति गाड़ी ₹500 से लेकर ₹80,500 तक है। ओवरस्पीडिंग की यह कार्रवाई राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है, जिसमें अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार जनता से वसूली कर रही है और यह चालान भी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। उन्होंने चालान की राशि भरने के निर्देश पार्टी कार्यालय को दे दिए हैं और कहा कि समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।
चालान लगी लग्जरी कारों में इसुज़ु, मर्सिडीज बीपी, रेंज रोवर, लैंड क्रूज़र, डिफेंडर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी कारें शामिल हैं। अखिलेश यादव के अनुसार, चालान कैमरे से किया गया है, जिसे उन्होंने भाजपा से जोड़ा है। यह मामला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए ओवरस्पीडिंग के संदर्भ में है।
What's Your Reaction?