पंजाब के पूर्व DGP के बेटे की मौत का मामला, पूर्व DGP के परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
ये एफआईआर हरियाणा के पंचकूला में दर्ज की गई है, पूर्व डीजीपी की पत्नी, बेटी और बहू के खिलाफ भी साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ है।
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या और षडयंत्र रचने का मामला दर्ज हुआ है, ये एफआईआर हरियाणा के पंचकूला में दर्ज की गई है, पूर्व डीजीपी की पत्नी, बेटी और बहू के खिलाफ भी साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि अकील की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी, हालांकि परिवार ने दवाइयों की ओवरडोज की वजह से मौत का कारण बताया था, जिसके बाद 27 अगस्त का अकील का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
What's Your Reaction?