हिमाचल प्रदेश में कैंसर रोगियों को मुफ्त में मिलेंगी 42 दवाइयां, सुक्खू सरकार का फैसला
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कैंसर के मरीजों को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। जिनके तहत अब कैंसर पीड़ितों को समय पर इलाज मिलेगा और इस गंभीर बीमारी की दवाइयां भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कैंसर के मरीजों को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। जिनके तहत अब कैंसर पीड़ितों को समय पर इलाज मिलेगा और इस गंभीर बीमारी की दवाइयां भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी। कैंसर एक ऐसा रोग बन गया है, जिससे होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में कैंसर के सबसे ज्यादा मामले आते हैं। हिमाचल प्रदेश कैंसर के मामलों में दूसरे स्थान पर है। इसलिए सरकार के लिए ये चिंता का विषय बन गया है।
42 दवाईंया मिलेंगी मुफ्त
हिमाचल सरकार सरकारी अस्पतालों में कैंसर के मरीजों को उनके उपचार के लिए 42 दवाइयां मुफ्त देगी। इन दवाओं में कैंसर उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्रैस्टुजुमाब इंजेक्शन भी है। बता दें कि इस इंजेक्शन की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। ब्रैस्ट कैंसर के मरीज को इलाज के लिए साल में ऐसे 18 इंजेक्शन की जरूरत होती है। इंजेक्शन को उपलब्ध करवाने के लिए हर मरीज पर सुक्खू सरकार लगभग सात लाख रुपये खर्च करेगी। सरकार ने प्रदेश में कैंसर के इलाज से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 300 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं।
What's Your Reaction?