बरेली हिंसा पर बोले CM योगी, कहा- मौलाना भूल गया था प्रदेश में किसका शासन है
एतिहात के तौर पर शनिवार शाम से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है
UP के बरेली में जुमे पर 'आई लव मोहम्मद' को लेकर मचे बवाल के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में हैं, घटना के बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। वहीं अब एतिहात के तौर पर शनिवार शाम से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है, SP सिटी की अगुवाई में SIT की टीम 10 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम के दौरान बरेली हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि न तो जाम नहीं लगेगा नहीं कर्फ्यू...ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।
बता दें कि इस मामले में बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 39 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मौलाना को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है, पहले उसे बरेली जेल में रखा गया था, बाद में शाम को फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया। इसके अलावा 2000 अज्ञात लोगों पर 5 थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं, 10 मुकदमों में से 7 में तौकीर रजा का नाम है।
What's Your Reaction?