Mahakumbh: मोरारी बापू के कथा सत्र में शामिल हुए CM योगी, प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और वहां लगे स्टॉल पर जाकर लोगों से बात की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही साधू संतो से मुलाकात की। सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाख ने आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की कथा में हिस्सा लिया। इस मौके पर ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सीएम योगी का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के 2 बड़े महास्नान को लेकर संगम क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और वहां लगे स्टॉल पर जाकर लोगों से बात की। साथ ही महाकुंभ में उनके लिए की गई व्यवस्थाओं को बारे में भी जाना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भव्यता और दिव्यता के साथ महाकुंभ चल रहा है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान संपन्न हो गए हैं, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के 2 बड़े महास्नान कुंभ की शोभा हैं।
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि 7 हजार से अधिक संस्थाएं यहां आ चुकी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ आएंगे।
What's Your Reaction?