केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले CM सैनी, केंद्र ने हरियाणा को दी नए राजमार्गों की सौगात
बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड, गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को 12 नए राजमार्गों की सौगात दी है जिसमें कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला 4 लेन एक्सप्रेसवे शामिल है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई इस बैठक में 12 परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री ने सैनी की ओर से पेश किए गए सभी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं बचा है जिसे फोर लेन से जोड़ा नहीं गया हो। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है जिसके लिए सीएम सैनी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का धन्यवाद भी किया।
बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड, गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा।
What's Your Reaction?