केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले CM सैनी, केंद्र ने हरियाणा को दी नए राजमार्गों की सौगात 

बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड, गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। 

Oct 24, 2024 - 08:02
 45
केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले CM सैनी, केंद्र ने हरियाणा को दी नए राजमार्गों की सौगात 
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को 12 नए राजमार्गों की सौगात दी है जिसमें कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला 4 लेन एक्सप्रेसवे शामिल है। 

Image

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई इस बैठक में 12 परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री ने सैनी की ओर से पेश किए गए सभी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। 

Image

बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं बचा है जिसे फोर लेन से जोड़ा नहीं गया हो। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है जिसके लिए सीएम सैनी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का धन्यवाद भी किया। 

Image

बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड, गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow