CM सैनी ने गुरुग्राम को दी सौगात, पावरग्रिड और CSR ट्रस्ट के साथ MOU किया साइन
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम सैनी की मौजूदगी में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के साथ एमओयू साइन किए गए
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई शिकायतों पर सुनवाई की। साथ ही अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जन की समस्याओं के निपटान में किसी प्रकार की कोताही की गई तो उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम सैनी की मौजूदगी में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के साथ एमओयू साइन किए गए, जिससे गुरुग्राम के विकास को गति मिलेगी। इसके साथ सीएम कष्ट निवास समिति की बैठक में स्थानीय नागरिकों की समस्याएं और मुद्दे सुनेंगे। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच हुए एमओयू के तहत कई विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
20 करोड़ से बनेगा गर्ल्स कॉलेज में हॉस्टल
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय गर्ल्स कॉलेज में हॉस्टल बनाने की योजना को मंजूरी दी है। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा राज्य सीएसआर सीएसआर ट्रस्ट के बीच साइन हुए एमओयू के तहत इस कॉलेज में 100 बेड के गर्ल्स हॉस्टल और शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर आईटी, चिकित्सा और संगीत के विभिन्न उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस हॉस्टल के निर्माण से कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक सुरक्षित आवास मिलेगा। इस CSR पहल का उद्देश्य बेटियों के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला-केंद्रित सीएसआर प्रयास बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और प्रोफेशनल करियर बनाने में सहायता करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के मंत्र के साथ बेटियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
“चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार”
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद मुखयमंत्री नायब सैनी ने बताया कि बैठक में कुल 23 मामले रखे गए थे, जिनमें से 19 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है। निकाय चुनाव को लेकर सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम के चुनाव जल्दी ही कराएंगे।
चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार है वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाई जाएगी । अपराधी या तो हॉस्पिटल में जा रहे है या फिर सलाखों के पीछे जा रहे है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, हरियाणा के कैबिनेट त्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, पटौदी से विधायक बिमला चौधरी, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?