पंचकूला में 180 फीट ऊंचे रावण के पुतले का CM नायब सिंह सैनी ने किया दहन
विजयादशमी के पावन अवसर पर देशभर में उत्सव की धूम रही। इसी क्रम में हरियाणा के पंचकूला में एक भव्य दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
विजयादशमी के पावन अवसर पर देशभर में उत्सव की धूम रही। इसी क्रम में हरियाणा के पंचकूला में एक भव्य दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।गुरुग्राम के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में हुए इस आयोजन में 180 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री सैनी ने रावण वध के मंचन को देखा और इसे असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ-साथ संत समाज के कई प्रमुख संत भी उपस्थित रहे। दशहरा महोत्सव का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सांस्कृतिक एकता और परंपरा का जीवंत प्रदर्शन भी रहा।
What's Your Reaction?