हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी ने किया ये ऐलान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं को तोहफा दिया है। सीएम सैनी ने सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को अलग-अलग वर्गों में 1200 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया।

Aug 13, 2024 - 11:14
 74
हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी ने किया ये ऐलान
सीएम नायब सैनी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं को तोहफा दिया है। सीएम सैनी ने सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को अलग-अलग वर्गों में 1200 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर 500 में देने के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। 

युवाओं के लिए किया बड़ा एलान

बता दें कि सीएम सैनी ने बीते सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने 1 अगस्त 2024 से बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12वीं पास बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता 900 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया गया है। वहीं ग्रेजुएट बेरोजगारी भत्ता 1500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारी भत्ता 3000 से बढ़ा कर 3500 रुपए किया गया है। इससे 2 लाख 61 हजार युवा लाभान्वित होंगे। 

इन लोगों को 500 रुपय में मिलेगा गैस सिलेंडर

तो वहीं हरियाणा के 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने आज हर घर-हर गृहिणी पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से 500 रुपए से अधिक की जो भी राशि होगी उसे सरकार प्रत्येक महीने लाभार्थी के खाते में DBT के माध्यम से वापस करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow