श्री चमकौर साहिब पहुंचे CM मान, गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में परिवार सहित टेका माथा
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गुरु चरणों में माथा टेका और पंजाब सहित समस्त पंजाबियों की उन्नति और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
पंजाब के मुख्यमंत्री आज श्री चमकौर साहिब पहुंचे जहां उन्होंने परिवार संग गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा भी टेका।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''आज श्री चमकौर साहिब की ऐतिहासिक धरती पर स्थित गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में परिवार सहित नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरु चरणों में माथा टेका और पंजाब सहित समस्त पंजाबियों की उन्नति और कल्याण के लिए प्रार्थना की।''
उन्होंने आगे लिखा कि दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र स्थल के दर्शन करके और गुरु चरणों में हाज़िरी भरकर मन को बहुत सुकून मिला।
What's Your Reaction?