वोटर्स से CM मान ने की खास अपील कहा- छुट्टी वाला दिन मत समझना
राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, सूत्रों की मानें तो आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब के कोटे से राज्यसभा भेजा जा सकता है।

पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.50 फीसदी मतदान हो चुका है। चारों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी वोट डाल दिया है।
आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर आप ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, सूत्रों की मानें तो आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब के कोटे से राज्यसभा भेजा जा सकता है।
वहीं, अकाली दल ने इस सीट पर मशहूर वकील परुपकर सिंह घुमन पर दांव लगाया है। घुमन वही वकील हैं जिन्होंने दिलरोज हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई थी। इसके साथ ही भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री और आरएसएस पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को टिकट दिया है।
आपको बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम 6 बजे तक होगा और परिणाम 23 जून को घोषित किये जायेंगे।
अब पंजाब में सरकार का समीकरण समझिए
पंजाब में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं। कुल 117 विधानसभा सीटों में से आप के पास सबसे ज्यादा 91 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 18, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पास 3, बीजेपी के पास 2 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पास 1 सीट है। इसके अलावा एक विधायक निर्दलीय है। लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो 2012 और 2017 में यहां कांग्रेस के भारत भूषण आशु ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2022 में आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत गोगी इस सीट से विधायक बने।
What's Your Reaction?






