सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM मान, नवविवाहित 101 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
बाढ़ पीड़ितों के लिए एलान करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर से पहले ही लोगों को मुआवजा देना शुरू हो जाएगा, ताकि दिवाली में आस का दीवा जलाने की उम्मीद बची रहे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज संगरूर के दौरे पर हैं, जहां वह एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और नवविवाहित 101 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पति-पत्नी दोनों एक ही गाड़ी के पहिए होते हैं, दोनों साथ-साथ चलें तो गाड़ी चलती है, अगर एक भी पंक्चर हो जाए तो लोग देखते हैं, तमाशा बनाते हैं।
इससे पहले उन्होंने जिले के लहरागागा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मान ने यहां 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए तहसील कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री मान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एलान करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर से पहले ही लोगों को मुआवजा देना शुरू हो जाएगा, ताकि दिवाली में आस का दीवा जलाने की उम्मीद बची रहे।
What's Your Reaction?