CM भगवंत सिंह मान का धूरी में कार्यक्रम, 17.21 करोड़ की विकास कार्यों का किया शुभारंभ
उन्होंने धाधगल में शहीद सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और घोषणा की कि इस सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा।
पंजाब के CM भगवंत मान आज (10 जुलाई) अपने विधानसभा क्षेत्र धुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव धाधगल में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये दोनों सड़कें 18-18 फीट चौड़ी बनाई जाएंगी। 25 दिन बाद काम शुरू हो जाएगा।
साथ ही, उन्होंने धाधगल में शहीद सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और घोषणा की कि इस सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
श्रीनगर से चांदनी चौक तक मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने विपक्षी राजनीतिक दलों से कहा कि वे देशभक्ति के प्रमाण पत्र बांटना बंद करें, हमें पता है कि हमें आजादी कैसे मिली। उन्होंने मजीठिया का नाम लेकर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जेल की रोटी, पिज्जा नहीं मिलेगा, जेल का खाना खाना पड़ेगा।
What's Your Reaction?