विनेश फोगाट के परिवार से मिले CM मान, बोले - "हमारी बेटी के साथ बेइंसाफी.."

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने हर कोई दुखी है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनके गांव पहुंचकर परिजनों का हौसला बढ़ाया है।

Aug 7, 2024 - 16:20
 44
विनेश फोगाट के परिवार से मिले CM मान, बोले - "हमारी बेटी के साथ बेइंसाफी.."

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने हर कोई दुखी हैइसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनके गांव पहुंचकर परिजनों का हौसला बढ़ाया हैसीएम मान ने चरखी दादरी में विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात कीवहां हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे

"इसका करना चाहिए था मजबूती से विरोध"

सीएम भगवंत मान ने कहा कि इसका मजबूती से विरोध करना चाहिए थाहमारी बेटी के साथ बेइंसाफी हो गईक्या रात-रात को उठकर विनेश अपना वजन खुद करेगी, ये काम तो कोच का हैसुबह मैच से पहले क्या करना है, क्या खाना है रात को क्या खाकर सोना है, ये सब तो उसके फिजियोथेरेपिस्ट का काम हैभारतीय कुश्ती संघ को इसका विरोध करना चाहिए थाआपको बता दें कि विनेश फोगाट का वजन ज्यादा पाए जाने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य करार दिया गया हैआज विनेश को  50 किलोग्राम कैटेगरी में फाइनल खेलना थालेकिन वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई होना पड़ा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow