Teachers Day पर सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में 55 अध्यापकों को किया सम्मानित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज टीचर्स डे के मौके पर होशियारपुर में 55 अध्यापकों को सम्मानित किया है। इसके साथ ही 10 अध्यापकों को यंग टीचर अवार्ड सौंपे गए।

Sep 5, 2024 - 15:26
 17
Teachers Day पर सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में 55 अध्यापकों को किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज टीचर्स डे के मौके पर होशियारपुर में 55 अध्यापकों को सम्मानित किया है। इसके साथ ही 10 अध्यापकों को यंग टीचर अवार्ड सौंपे गए। स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने वाले 5 अध्यापकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड और 7 अध्यापकों को विशेष सम्मान दिया गया है। 

अब टीचर करेंगे केवल पढ़ाने का काम - सीएम मान 

वहीं सीएम मान ने पंजाब के सभी टीचर्स को तोहफा देते हुए कहा कि पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर पॉलिसी लाने की तैयारी चल रही है। जिसमें अब अध्यापकों को सिर्फ पढ़ाने के लिए कहा जाएगा, जबकि अन्य सभी कामों से उन्हें निजात दी जाएगी। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पॉलिसी लागू की थी। जल्द हम भी उसे पंजाब में ला रहे हैं। हर काम में टीचर की ड्यूटी लगती थी। वोटा बनाने, वोटें डलवाने, जनगणना में टीचर्स से काम लिया जाता था। कोरोना में भी टीचरों से काम लिया गया। लेकिन अब टीचर पढाने के अलावा कोई और काम नहीं करेंगे। जल्द इसे पंजाब में भी लागू किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow