दिल्ली की 1731 कच्ची कॉलोनियों को लेकर CM आतिशी ने की ये घोषणा
दिल्ली सरकार के मुताबिक अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए NOC की जरूरत नहीं होगी यानी उन्हें बिना एनओसी के ही बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इसका ऐलान खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया है।
दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए NOC की जरूरत नहीं होगी यानी उन्हें बिना एनओसी के ही बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इसका ऐलान खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 1731 अनधिकृत कॉलोनियां हैं। 10 साल पहले तक इनकी हालत बहुत खराब थी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इन अनधिकृत कॉलोनियों को काफी सुविधाएं दी गईं। लेकिन पिछले 1 साल से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग बिजली कनेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आतिशी ने कहा, आम तौर पर बिजली कनेक्शन के लिए 15 दिन लगते हैं, इतना ही समय डिस्कॉम को भी लगेगा।
DDA ने NOC के लिए जारी किया था आदेश
डीडीए ने आदेश जारी किया था कि वे एनओसी लेकर आएं कि यह लैंड पूलिंग की जमीन नहीं है। डीडीए ने अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए शर्त रखी थी कि वे एनओसी लेकर आएं कि उनका घर/कॉलोनी लैंड पूलिंग की जमीन पर नहीं है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि इन 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब एनओसी की जरूरत नहीं होगी।
CM ने कहा- अब NOC की जरूरत नहीं होगी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि डिस्कॉम बिजली कनेक्शन के लिए उतना ही समय लेगा जितना आम तौर पर 15 दिन का समय लेता है। दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद अब उन कॉलोनियों में भी बिजली पहुंचेगी जहां एनओसी की दिक्कत थी। इस ऐलान से कॉलोनी में रहने वाले लोग खुश हैं। दिल्ली में इन कॉलोनियों की संख्या 1731 है। रोशनी के त्योहार पर इन कॉलोनियों के घर रोशन होंगे। दिल्ली सरकार पहले से ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
What's Your Reaction?