फिरोज़पुर में CIA की टीम ने केमिस्ट शॉप पर की छापेमारी, कई तरह की नशीली दवाएं बरामद की
ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता ने बताया कि दुकानदार के पास ना तो कोई ड्रग लाइसेंस है और ना ही कोई खरीद बिल।

फिरोजपुर की CIA स्टाफ टीम ने मल्लांवाला में जैमलवाला रोड पर एक केमिस्ट शॉप पर छापेमारी की, इस दौरान कई तरह की नशीली दवाएं बरामद की गईं। ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता ने बताया कि दुकानदार के पास ना तो कोई ड्रग लाइसेंस है और ना ही कोई खरीद बिल।
लेकिन केमिस्ट चालक बिना किसी रोक-टोक के दवाई बेच रहा था, इस संबंध में मल्लांवाला थाना पुलिस ने आरोपी कुलदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






