हरियाणा में जल्द होगी CET परीक्षा, कमीशन के पास पहुंचेगी संशोधित पॉलिसी
हरियाणा में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी के लिए अनिवार्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) जल्द करवाया जाएगा।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी के लिए अनिवार्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) जल्द करवाया जाएगा। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने बताया कि कैबिनेट से संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है। जल्दी ही कमीशन के पास आ जाएगी। हम नए सीईटी को लेकर तारीख नहीं बता पाएंगे लेकिन जल्द ही हम इस पर काम करेंगे।
हिम्मत सिंह ने कहा कि नए सीईटी के लिए वनन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है तो वह सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा तो उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। उसे दोबारा से रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी। ग्रुप D की वेटिंग लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। संभावना है कि जनवरी में ही इसे पब्लिश कर दिया जाए। साथ ही इसी महीने TGT की भी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
शिकायत पोर्टल शुरू करेगा कमीशन
हिम्मत सिंह ने कमीशन का वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि हमें पूरे कार्यकाल में 56 वर्किंग डे मिले। इस दौरान 36 हजार युवाओं को नौकरी मिली। साल 2025 का वार्षिक रोजगार कैलेंडर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। कमीशन जल्द ही जनवरी में अभ्यर्थियों के लिए शिकायत पोर्टल शुरु करेगा। इससे युवाओं को कमीशन आने की जरूरत नहीं होगी। पोर्टल के जरिए वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोग के अधिकारियों से जुड़कर अपनी समस्याओं का सामाधान करा सकेंगे। आयोग युवाओं के लिए एकमुश्त समाधान शिविल लगाया जाएगा। युवाओं की कोई समस्या कमीशन स्तर पर होगी, तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। शिविर में आने वाले मामलों के समाधान के लिए कमेटी भी बनाई जाएगी।
What's Your Reaction?