पंजाब के पूर्व DIG भुल्लर को CBI ने 5 दिन की रिमांड पर लिया
रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है। शनिवार को हुई सुनवाई में चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कोर्ट ने एजेंसी की अर्जी को मंजूरी दी
रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है। शनिवार को हुई सुनवाई में चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कोर्ट ने एजेंसी की अर्जी को मंजूरी दी। सीबीआई ने शुक्रवार को भुल्लर की रिमांड के लिए आवेदन दायर किया था। वहीं, भुल्लर के वकील एच.एस. धनोहा और आर.पी.एस. बारा ने रिमांड का विरोध किया, लेकिन सीबीआई ने अदालत में यह दलील दी कि जांच से जुड़े और सबूत इकट्ठा करने जरूरी हैं।
उधर, आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भुल्लर को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए मोहाली कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि विजिलेंस ने 31 अक्टूबर को भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।
What's Your Reaction?