ट्रक से टकराने के बाद गहरे नाले में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत अन्य कई लोग घायल
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है।

पंजाब के फरीदकोट में आज सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया जिस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। यह यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद बस गहरे नाले में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मैंने प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के लिए कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।
इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
बता दें कि इस हादसे में घायल यात्रियों के नामों की सूची भी सामने आई है जो इस इस प्रकार से है :
)कुलवंत सिंह, ऋषि नगर कोटकपुरा
2) सुरिंदर सिंह, मुक्तसर
3) कुंवरप्रीत सिंह, कोटकपूरा
4) गुरमेल कौर, श्री मुक्तसर साहिब
5) सरविंदर कौर , तरनतारन
6) गुरदीप सिंह, अबोहर
7) जगसीर सिंह, श्री मुक्तसर साहिब
8) इकबाल लसिंह, श्री मुक्तसर साहिब
9) सतीश कुमार, कोटकपूरा
10) राम सिंह, श्री मुक्तसर साहिब
11) गोपी राम, गंगानगर
12) सुमन पत्नी, गंगानगर
13) बनी, गंगानगर
14) पूर्ण चंद, श्री मुक्तसर साहिब
15) रमनदीप सिंह , कोटकपूरा
16) कुलदीप कुमार, कोटकपूरा
17) हरजोत सिंह, फरीदकोट
18) नायब सिंह, फाजिल्का
19) मोहित, श्री मुक्तसर साहिब
20) संजय कुमार, अबोहर
21) रीतिका शर्मा, कोटकपूरा
What's Your Reaction?






