हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, तीन की मौत
गौरतलब हो कि देश में बीते 14 दिनों में बस में आग की ये 5वीं घटना है, इससे पहले 14 अक्टूबर को राजस्थान के ही जैसलमेर में बस में आग लगी थी
जयपुर में मंगलवार को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिसके बाद करंट की चपेट में आने से बस में आग लग गई, इस हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए। यह मामला जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके का है।
बताया जा रहा है कि बस के ऊपर सिलेंडर भी थे जिनमें से एक में विस्फोट भी हुआ जिसके बाद आग और भयंकर लग गई।
गौरतलब हो कि देश में बीते 14 दिनों में बस में आग की ये 5वीं घटना है, इससे पहले 14 अक्टूबर को राजस्थान के ही जैसलमेर में बस में आग लगी थी, इसके बाद 24, 25 और 26 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, यूपी और एमपी में भी ऐसे ही हादसे हुए थे।
What's Your Reaction?