खेलों में पंजाब के गौरव को वापस लाना सरकार का संकल्प- हरपाल सिंह चीमा
उन्होंने कहा कि मान सरकार में खेलों और खिलाड़ियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र जारी है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पंजाब का बजट पेश किया।
उन्होंने इस सत्र की कार्यवाही के दौरान अपने भाषण में पंजाब के गौरवशाली इतिहास की बात करते हुए हुए कहा कि खेलों में पंजाब के गौरव को वापस लाना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मान सरकार में खेलों और खिलाड़ियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।
हरपाल सिंह चीमा ने पंजाबवासियों के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि पंजाब सरकार ने इस बार 65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवर में लाने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना में सेहत कार्ड बनाए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में बदलते पंजाब की छवि है। इस अपने भाषण के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई।
What's Your Reaction?






