किसान संगठनों का बहिष्कार, हाई पावर कमेटी और किसानों की बैठक रद्द, सुप्रीम कोर्ट का अहम कदम
किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई हाई पावर कमेटी की आज पंचकूला में होने वाली बैठक रद्द हो गई। किसान संगठनों की ओर से बैठक में शामिल होने से इंकार किए जाने के बाद इसे रद्द किया गया है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई हाई पावर कमेटी की आज पंचकूला में होने वाली बैठक रद्द हो गई। किसान संगठनों की ओर से बैठक में शामिल होने से इंकार किए जाने के बाद इसे रद्द किया गया है। किसान संगठन मामले में केवल केंद्र सरकार के साथ ही बातचीत करने पर अड़िग हैं।
किसान संगठनों की ओर से आज की बैठक में नहीं आने के बावजूद कमेटी ने किसानों को एक बार फिर से बैठक का न्योता दिया है। कमेटी ने किसान संगठनों को कल यानि शनिवार को फिर से बैठक करने का न्योता दिया है। किसान नेताओं की ओर से इस बैठक को किसान आंदोलन में फूट डालने के लिए बुलाए जाने की बात कही जा रही है। किसानों का कहना है कि यह कमेटी पहले ही अपनी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रख चुकी है। किसान नेताओं ने कहा कि कमेटी की नियम शर्तों के चलते ही किसान संगठन बैठक में शामिल नहीं हुए।
खनौरी बॉर्डर पर बुलाई महापंचायत
किसान संगठनों की ओर से 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई गई है। डल्लेवाल के कहने पर महापंचायत बुलाने का दावा किया जा रहा है, जिसमें कईं राज्यों के किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?