जालंधर में बॉडी बिल्डर घुम्मन की अंतिम अरदास, कई पंजाबी एक्टर हुए शामिल
जालंधर में बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। इस दौरान कई पंजाबी कलाकार भी मौजूद थे, जिनमें करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही शामिल थे
जालंधर में बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। इस दौरान कई पंजाबी कलाकार भी मौजूद थे, जिनमें करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही शामिल थे। परमजीत सिंह ने कहा कि वरिंदर घुम्मन पंजाब का शेर थे। श्रद्धांजलि देने के लिए जालंधर कैंट से आप नेता राजविंदर तिहाड़, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और महेंद्र सिंह केपी भी पहुंचे।
पूर्व सांसद रिंकू ने आप सरकार से अपील की है कि वरिंदर घुम्मन की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए एक पैनल बनाया जाए, ताकि उनके परिवार और फैंस को मौत के कारणों का सही पता चल सके।
What's Your Reaction?