Bihar : जमुई में दिल्ली-हावड़ा मुख्य लाइन पर ट्रेन हादसा, लगभग 1 दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे, तीन नदी में गिरे
जसीडीह-झाझा रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया तो कई ट्रेनें देरी से चल रही है।
बिहार के जमुई जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी के लगभग 1 दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें तीन डिब्बे बरुआ नदी में गिर गए। बाकी के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। यह हादसा शनिवार रात करीब 11:30 बजे जिले के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास हुआ।
मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लोड था जो पटरी से उतरने के बाद इधर-उधर बिखर गया। इस दुर्घटना के कारण जसीडीह-झाझा रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया तो कई ट्रेनें देरी से चल रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस, आरपीएफ और तकनीकी कर्मी मौके पर पहुंचे, हालांकि अंधेरा और घना कोहरा होने के कारण राहत-बचाव कार्य देरी से शुरू हुआ, गनीमत रही कि मालगाड़ी होने के कारण किसी भी जान-माल के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंची टीमें दुर्घटना के कारण की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?