हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल: पंकज नैन की CMOमें वापसी, जानिए कौन से अधिकारी बदले ?
इनमें 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन को ऑन प्रमोशन सीएमओ का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के अलावा सरकार की ओर से 11 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन को ऑन प्रमोशन सीएमओ का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
आईपीएस पंकज इससे पहले तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी स्पेशल ऑफिसर रह चुके हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी के भी सीएमओ में नैन की एंट्री हो गई है। नैन सहित 11 आईपीएस की नई पोस्टिंग ऑन प्रमोशन की गई है। ये ऑर्डर हरियाणा सीएमओ की ओर से जारी किए गए हैं। इनके अलावा आईपीएस नाजनीन भसीन को सोनीपत का पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। वहीं, कुलदीप सिंह को करनाल रेंज, शिवचरन को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया (रोहतक) का IG लगाया गया है।
आईपीएस को प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार ने प्रमोट हुए 11 आईपीएस की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है। 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन अब डीआईजी से आईजी प्रमोट हो गए हैं। उन्हें सीएमओ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्पेशल अफसर (कम्युनिटी एंड आउटरीच) लगाया गया है।
वहीं 2007 बैच के आईपीएससिमरनदीप सिंह को स्पेशल टास्क फोर्स, हरियाणा का आईजी के अलावा आईजी जेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इसी बैच की आपीएस नाजनीन भसीन को सोनीपत का पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। इसके साथ वह आईजी भर्ती ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी की भी जिम्मेदारी देखेंगी। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2007 बैच के आईपीएस कुलदीप सिंह को करनाल रेंज का आईजीपी लगाया गया है। वहीं इसी बैच के आईपीएस शिवचरण को आईजी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया, रोहतक की जिम्मेदारी दी गई है।
2021 बैच के आईपीएस अफसर राजेश मोहन को नूंह का एडिशनल एसपी, सृष्टि गुप्ता को यमुनानगर का एडिशन एसपी, शुभम सिंह को पलवल का एडिशनल एसपी, प्रतीक गहलोत को हिसार का एएसपी, मनप्रीत सिंह सुदान को कुरुक्षेत्र का एएसपी और सोनाक्षी सिंह को जींद का एएसपी लगाया गया है।
देखिए IPS-HPS अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर...
What's Your Reaction?






