पंजाब में टारगेट किलिंग की बड़ी साजिश नाकाम, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकी गिरफ्तार, DGP ने दी जानकारी
पंजाब सरकार गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी बीच जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं.

पंजाब सरकार गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी बीच जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी पंजाब के DGP गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर दी है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आतंकियों के पास से गोला-बारूद के साथ-साथ 4 अत्याधुनिक पिस्तौल और कई मैगजीन बरामद की गई है. उन्होंने आगे लिखा कि ये आतंकी योजना बना कर एक और बड़ी हत्या को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. शुरुआती जांच में पता चलता है कि मॉड्यूल का संचालन अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया की ओर से किया जाता था जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है. साथ में उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी है जो अब ग्रीस में रहता है.
What's Your Reaction?






