चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, इस प्रत्याशी का Nomination किया गया रद्द, जानें क्या है मामला

युवराज सिंह से नामांकन फार्म एसडीएम जयवीर यादव ने जमा कर लिया। मगर हिदायत दी गई कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिस दिन नामांकन भरा जाता है

Sep 13, 2024 - 18:02
 48
चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, इस प्रत्याशी का Nomination किया गया रद्द, जानें क्या है मामला

गोबिंद कांडा की ओर से पार्टी से बगावत करके फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भरवाए गए नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है। बुधवार को गोबिंद कांडा का नामांकन पत्र भरवाने उनके समर्थक युवराज सिंह पहुंचे थे। युवराज सिंह से नामांकन फार्म एसडीएम जयवीर यादव ने जमा कर लिया। मगर हिदायत दी गई कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिस दिन नामांकन भरा जाता है, उसी दिन आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आकर शपथ लेनी होती है। मगर बुधवार तक गोबिंद कांडा शपथ लेने फतेहाबाद नहीं पहुंचे। इसके चलते अब उनका नामांकन रद्द हो गया।

गोबिंद कांडा भाजपा से भी चाह रहे थे फतेहाबाद की टिकट

बता दें कि कई दिनों पहले ही गोबिंद कांडा ने फतेहाबाद की राजनीति में दिलचस्पी दिखाई थी। वह यहां से भाजपा की टिकट चाह रहे थे। मगर भाजपा हाईकमान ने मौजूदा विधायक दुड़ाराम को ही फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow