Bangladesh : शेख हसीना की पार्टी के हिंदू नेता की पुलिस हिरासत में हुई मौत, निष्पक्ष जांच की उठी मांग

बांग्लादेश में अवामी लीग पार्टी के एक वरिष्ठ हिंदू नेता प्रोलॉय चाकी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।

Jan 13, 2026 - 11:39
Jan 13, 2026 - 11:39
 12
Bangladesh : शेख हसीना की पार्टी के हिंदू नेता की पुलिस हिरासत में हुई मौत, निष्पक्ष जांच की उठी मांग

बांग्लादेश में अवामी लीग पार्टी के एक वरिष्ठ हिंदू नेता प्रोलॉय चाकी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। 60 वर्षीय चाकी अवामी लीग की पबना जिला इकाई के सांस्कृतिक मामलों के सचिव थे। परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन ने उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

बीमारियों से जूझ रहे थे प्रोलॉय चाकी

पबना जेल के अधीक्षक मोहम्मद ओमर फारूक ने बताया कि प्रोलॉय चाकी डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। जेल अधिकारियों के अनुसार, हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें पबना सदर अस्पताल ले जाया गया और वहां से राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां रविवार रात 9 बजे के बाद उनका निधन हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी की चाकी को मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार सभी जरूर दवाएं दी जा रही थीं। जेल अधीक्षक ने कहा, “जैसे ही उनकी हालत बिगड़ी, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।”

परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

प्रोलॉय चाकी के बेटे सोनी चाकी ने आरोप लगाया कि उनके पिता को बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पिता का किसी हिंसा या विस्फोटक मामले से संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें 4 अगस्त की हिंसा से जुड़े मामले में आरोपी दिखाया गया। परिवार का कहना है कि जेल अधिकारियों ने चाकी की खराब तबीयत के बावजूद उन्हें समय पर इलाज नहीं दिया, जिससे उनकी जान चली गई।

जांच की मांग उठी

घटना के बाद स्थानीय स्तर पर निष्पक्ष जांच की मांग उठी है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश में हाल के महीनों में हिरासत में मौत के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिनमें से कई राजनीति से जुड़े व्यक्ति हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।