रेलवे स्टेशन पर भी तौला जाएगा बैग, ज्यादा सामान पर लगेगा जुर्माना
सीमा के बाहर सामान का वजन या बड़ा साइज होने पर सामान्य दर से 1.5 गुना भुगतान करना होगा।
भारतीय रेलवे ने एयरपोर्ट की तर्ज पर अब प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बैग की तौल (वजन और साइज चेक) की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों से की जा रही है।
इलेक्ट्रॉनिक लगेज वेइंग मशीनें इन स्टेशनों पर लगाई जाएंगी। इसके तहत यात्री को प्लेटफॉर्म में एंट्री के पहले अपने बैग का वजन करवाना होगा। यदि बैग तय सीमा से ज्यादा भारी या साइज में बड़ा होगा, तो यात्री को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, ठीक एयरपोर्ट की तरह।
किन स्टेशनों पर होगी शुरुआत?
प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशन:
प्रयागराज जंक्शन
प्रयागराज छिवकी
सूबेदारगंज
कानपुर सेंट्रल
मिर्जापुर
टूंडला
अलीगढ़ जंक्शन
गोविंदपुरी
इटावा
कितने किलो सामान ले जा सकते हैं?
रेलवे ने कोच/क्लास के अनुसार सामान की सीमा निर्धारित की है:
फर्स्ट एसी - 70 KG
सेकंड एसी - 50 KG
थर्ड एसी - 40 KG
स्लीपर - 40 KG
जनरल/2nd सिटिंग - 35 KG
इसके अतिरिक्त 10 किलो तक अतिरिक्त सामान की छूट है, लेकिन इससे ज्यादा होने पर लगेज बुकिंग करानी पड़ेगी।
क्या होगा सीमा से ज्यादा होने पर?
सीमा के बाहर सामान का वजन या बड़ा साइज होने पर सामान्य दर से 1.5 गुना भुगतान करना होगा। बिना बुकिंग के तय सीमा से अधिक सामान ले जाना जेब पर भारी पड़ेगा और पेनल्टी लग सकती है। इस व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और कोच में जगह की समस्या को हल करना है, ताकि यात्रा ज्यादा व्यवस्थित हो सके।
What's Your Reaction?