बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मोहाली में पाकिस्तानी ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है । ये मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा चलाया जा रहा था ।
पुलिस ने एक किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल, और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है । पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमृतसर में पुलिस ठिकानों पर हमला और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे । इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है और कई लोगों की जान बच गई है, ऐसा पुलिस का दावा है ।
What's Your Reaction?






