BSNL लाया धांसू प्लान, डेली मिलेगा 2GB डेटा, बस इतने रुपए करने हैं खर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 397 रुपये है। स्मार्टफोन में बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर रखने वालों के लिए यह प्लान काफी शानदार माना जा रहा है।

Aug 31, 2024 - 15:45
 419
BSNL लाया धांसू प्लान, डेली मिलेगा 2GB डेटा, बस इतने रुपए करने हैं खर्च
Advertisement
Advertisement

देश में प्राइवेट कंपनियों द्वारा प्लान्स की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद हजारों यूजर्स बीएसएनएल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में बीएसएनएल भी अपने ग्राहकों के लिए हर दिन नए प्लान पेश कर रहा है। आपको बता दें कि बीएसएनएल (BSNL 4G) ने भी देश में अपने नेटवर्क के विस्तार का काम काफी तेजी से शुरू कर दिया है। वहीं मार्च 2025 तक देशभर में बीएसएनएल की 4जी सेवा भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में आज हम आपको बीएसएनएल के नए प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको डेली 2GB इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। वहीं इसकी वैलिडिटी भी 5 महीने तक की है।

BSNL का 400 रुपये से कम का प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 397 रुपये है। स्मार्टफोन में बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर रखने वालों के लिए यह प्लान काफी शानदार माना जा रहा है। इस सस्ते प्लान की वैलिडिटी 5 महीने की है, यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको 150 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं कराना होगा।

मिलते हैं ये फायदे

बीएसएनएल के इस 397 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी यूजर्स को 150 दिनों तक फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा देती है। इसका मतलब है कि इस प्लान को खरीदने के बाद आप नंबर बंद होने की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे।

आपको बता दें कि शुरुआती 30 दिनों तक आपको डेली 2GB इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड मिलेगी। वहीं, शुरुआती 30 दिनों तक आपको इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। ऐसे में लोगों के सिम को एक्टिव रखने के लिए बीएसएनएल का यह प्लान सस्ता माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow