BJP का संकल्प पत्र: 3 लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए आर्थिक मदद के तौर पर मिलेंगे साथ ही अमित शाह ने दिवाली और रक्षा बंधन के अवसर पर घरेलू गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें बीजेपी सभी पार्टियों से अलग है। बीजेपी देश की राजनीति में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जो कहती है, वो करती है।
उन्होंने आगे कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तो सभी संकल्पों को पूरा किया है ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है और इसीलिए झारखंड की जनता हमारे संकल्प पत्र की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रही है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए 'गोगो दीदी योजना' का भी जिक्र किया है जिसके माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए आर्थिक मदद के तौर पर मिलेंगे साथ ही अमित शाह ने दिवाली और रक्षा बंधन के अवसर पर घरेलू गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया है। अमित शाह ने प्रदेश में युवाओं को 3 लाख सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।
What's Your Reaction?