विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली का बड़ा बयान, टिकट वितरण पर भी किया बड़ा खुलासा

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बड़ा बयान दिया है। मोहन लाल बड़ोली ने खुलासा किया कि हरियाणा में बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कब तक की जाएगी।

Sep 4, 2024 - 15:29
 15
विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष  मोहन लाल बड़ोली का बड़ा बयान, टिकट वितरण पर भी किया बड़ा खुलासा

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इन दिनों हर किसी की नजर राजनीतिक दलों की ओर से घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों और उनकी ओर से किए जाने वाले गठबंधन पर लगी है, जिससे जनता भी अपने आगे की रणनीति बनाकर अपनी पसंद के उम्मीदवार का चयन कर सके। इन दिनों सबसे अधिक नजरें कांग्रेस और बीजेपी की ओर से जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगी है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बड़ा बयान दिया है। मोहन लाल बड़ोली ने खुलासा किया कि हरियाणा में बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कब तक की जाएगी और उनके दल का किसके साथ गठबंधन होगा ? इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की ओर से इस बार हरियाणा में पार्टी के दिग्गज नेताओं के बच्चों को टिकट दिए जाने की चर्चाओं पर भी बेबाकी के साथ जवाब दिए...।

‘नेतृत्व करेगा घोषणा’

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि 5 सितंबर से प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए पार्टी का हाई कमान हर चीज को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई है। नाम फाइनल होते ही राष्ट्रीय नेतृत्व उनकी घोषणा कर देगा।

‘हर खिलाड़ी की अपनी भावना’

विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच पहलवान विनेश फोगाटा और बजरंग पुनिया की राहुल गांधी से मुलाकात और उनके कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उन्हें मान-सम्मान देने का काम किया है। अब कौन खिलाड़ी किस राजनीतिक दल में जाता है, यह उसकी अपनी भावना है, क्योंकि हर व्यक्ति को राजनीतिक करने का अधिकार है।

‘कांडा के साथ समझौता अभी पेंडिंग’

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए के घटक दलों को भी साथ में लेगी या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी को लेकर मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि बीजेपी की हरियाणा के विधानसभा चुनाव में केवल गोपाल कांडा के साथ एक सीट को लेकर चर्चा हुई थी। इस पर भी राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेगा, जोकि अभी पेंडिंग है।

‘टिकट मांगना सबका अधिकार’

हरियाणा में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की ओर से अपने बच्चों के लिए टिकट मांगने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बड़ोली ने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है। हर नेता को सम्मान देते हुए पार्टी उनकी बात को सुनती है। हर कार्यकर्ता को टिकट मांगना चाहिए। परिवारवाद को लेकर बड़ोली ने कहा कि राजनीति में हर संभावना हमेशा खुली रहती है।

यह रहेगा चुनाव का आधार

मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि वह अपनी सरकार के 10 साल के कार्य की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इन 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासन काल में किसानों को सम्मान देने के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए, जिसके चलते प्रदेश में एक लाख 49 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया। इसके साथ ही एक लाख 20 हजार युवाओं को पक्का करने का काम भी किया गया। इसके अलावा चाहे महिलाओं के अधिकार की बात हो, गरीब के कल्याण की योजनाओं की बात हो या फिर प्रदेश में चारों और जो विकास हुआ है। आज हर जिला 4 लेन से जुड़ा है। हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा गया है। हर 20 किलोमीटर पर एक महिला कॉलेज खोला जा रहा है। यह सब विकास के कार्य लेकर ही बीजेपी जनता के बीच जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow