BJP पहुंची थाने, दर्ज कराई शिकायत, जानें किन धाराओं में दर्ज हुआ केस ?

"हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें हमने आज संसद में हुई पूरी घटना की जानकारी दी है, राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है, उससे उन्हें लगता है कि वो कानून से ऊपर हैं। गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है।"

Dec 19, 2024 - 17:33
 112
BJP पहुंची थाने, दर्ज कराई शिकायत, जानें किन धाराओं में दर्ज हुआ केस ?
Advertisement
Advertisement

संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने NDA के कई नेताओं के साथ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है, अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें हमने आज संसद में हुई पूरी घटना की जानकारी दी है, राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है, उससे उन्हें लगता है कि वो कानून से ऊपर हैं। गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है।"

अटेम्प्ट टू मर्डर समेत ये धारा लगाए गए

BJP नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मारपीट और उकसावे का काम किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है, अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। धारा 109 हत्या के प्रयास की धारा है, जबकि धारा 117 जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने की है।

बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके दोनों सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वे घायल हो गए, हालांकि, राहुल गांधी ने इन आरोपों से इनकार किया है। नागालैंड से बीजेपी की महिला सांसद फैनन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनके काफी करीब खड़े थे, जिससे उन्हें परेशानी हुई। उन्होंने आरोप लगाया, "हम बहुत शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, तभी राहुल गांधी आए और मुझ पर चिल्लाने लगे। उनका एक महिला पर चिल्लाना शोभा नहीं देता।" कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow