LOC के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, पिछले 7 दिनों में ड्रोन दिखने की चौथी घटना
एंटी ड्रोन सिस्टम के एक्टिवेट होने के बाद बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।
जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। इस बीच जम्मू के सांबा जिले में शनिवार शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से सटे रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता देखा गया, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और एंटी ड्रोन सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया। एंटी ड्रोन सिस्टम के एक्टिवेट होने के बाद बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।
बता दें कि पिछले सात दिनों में ड्रोन दिखने की यह चौथी घटना है। इससे पहले 15 जनवरी को भी रामगढ़ सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए थे। राजौरी जिले में 13 जनवरी को दो बार संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे तो वहीं 11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे।
लगातार पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सुरक्षाबल जवाब दे रहे हैं। LoC पर निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी गई है, सेना और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
What's Your Reaction?