BJP President : नितिन नबीन का नामांकन आज, PM मोदी और अमित शाह का मिला समर्थन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। नितिन नवीन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह सहित प्रमुख नेता प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो रही है। सोमवार, 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर पार्टी ने देशभर के सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया है, ताकि यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि नितिन नबीन को संगठन के हर कोने से समर्थन हासिल है।
नितिन नबीन के नामांकन में बीजेपी संसदीय दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता प्रस्तावक के रूप में शामिल रहेंगे।
तय समय के तहत होगी प्रक्रिया
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नबीन दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 5 बजे से 6 बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि, अध्यक्ष पद के लिए अंतिम नाम की औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को की जाएगी।
राज्यों के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया दिल्ली
नितिन नबीन के नामांकन को लेकर पार्टी ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को आज दोपहर 2 बजे बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है। नामांकन में हर राज्य से प्रस्ताव शामिल किए जाने का उद्देश्य यह दिखाना है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरे संगठन का समर्थन प्राप्त है। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता प्रस्तावक की भूमिका निभाएंगे।
20 जनवरी को होगा नाम का औपचारिक ऐलान
मंगलवार, 20 जनवरी को नितिन नबीन के नाम पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पूरी चुनावी प्रक्रिया पार्टी मुख्यालय में संपन्न कराई जाएगी। माना जा रहा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी में गया परिवार, नौकरानी सोने और हीरे के गहने लेकर हुई फरार...
What's Your Reaction?